घर के सामने हो गया अंकित का मर्डर ,पूरा परिवार ढूंढ़ता रहा इधर - उधर
Type Here to Get Search Results !

घर के सामने हो गया अंकित का मर्डर ,पूरा परिवार ढूंढ़ता रहा इधर - उधर

Views

घर के सामने  हो गया अंकित का मर्डर ,पूरा परिवार ढूंढ़ता रहा इधर - उधर


झंडूता  की समोह पंचायत के 19 वर्षीय  अंकित की हत्या की परते  अब खुलने लगी है । उसकी  हत्या 14 जुलाई की रात का बताई जा रही है । पुलिस की जांच के मुताबिक उसकी हत्या कहीं दूर नहीं बल्कि ठीक घर सामने मौजूद अंकित के रिश्ते में चाचा के घर पर ही हुई है । असल हत्यारा कौन है , इस पर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकती है , लेकिन कवास लगाए जा रहे हैं कि चार लोगों में से कोई लोग सीधे तौर पर हत्या में शामिल है । हालांकि अभी तक पुलिस के सामने आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया है , जिस कारण अब उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।
 हत्या के करीब आठ दिन बाद पुलिस को शव बरामद हुआ है , इससे आरोपितों को सुबूत छिपाने में लंबा समय मिल गया , ऐसे में अब पुलिस के लिए सभी सुराग एकत्र करना आसान नहीं है । 

गिरफ्तार आरोषित गेहड़वी में करते हैं मीट की दुकान ,पुलिस ने बताया कि देवी दास व उसका बड़ा बेटा चमन लाल झंडूता के गेहड़वीं में मीट की दुकान करते हैं । वह अकसर मीट घर में काटते थे और उसके बाद गेहड़वी दुकान पर बेचने के लिए ले जाते थे । ऐसे में उनके घर पर ऐसे तेजधार हथियार थे । पुलिस ने बताया कि मीट अकसर बाहर खुलेआम काटा जाता है और पुलिस को खून के धब्बे कमरे के अंदर से मिले हैं । दूसरी ओर शनिवार देर सायं अंकित के क्षत - विक्षत शव का श्मशानघाट में दाह संस्कार कर दिया गया ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad