लगातार महंगाई बढ़ाने में लगी, भाजपा सरकार पुरानी सड़कों का ही कर रहे मंत्री उदघाटन
Type Here to Get Search Results !

लगातार महंगाई बढ़ाने में लगी, भाजपा सरकार पुरानी सड़कों का ही कर रहे मंत्री उदघाटन

Views

लगातार महंगाई बढ़ाने में लगी भाजपा सरकार

पुरानी सड़कों का ही कर रहे मंत्री उदघाटन

घुमारवीं - कहलूर न्यूज़

हिमाचल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस और घुमारवीं के वरिष्ठ नेता राजेश धर्मानी ने कहा है कि वर्तमान भाजपा सरकार आम लोगों के प्रति इतनी निष्ठुर हो गई है कि उसे लगातार बढ़ती जा रही महंगाई का भी कोई असर नहीं हो रहा है उन्होंने यह बात मरहाना में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी का आलम यह है कि अब डिपुओं में जनता को मिलने वाले सरसों का तेल इस महीने नहीं मिलेगा। कारण जो भी हों लेकिन महंगाई के दौर में डिपुओं में राशन न मिलना सरकार की नाकामी व लापरवाही को उजागर कर रहा है। 

धर्माणी ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से कोई उम्मीद न रखे। क्योंकि भाजपा सरकार लोकतंत्र में सरकार को पूंजीवाद के एजेंडे पर चला रही है। जिसमें जनता के हितों को दरकिनार करते हुए पूंजीपतियों के हितों की पैरवी की जा रही है। सड़कें खराब रहें, लोगों को डिपुओं में राशन न मिले, अस्पतालों में मरीजों को इलाज न मिले, भरी बरसात में जनता को पानी न मिले, इन सब जनहित की बातों से भाजपा का कोई वास्ता नहीं है, यह प्रमाणित हो चुका है। 


उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाली बीजेपी के शिकंजे से छूटना है तो समाज के सभी वर्गों को भाजपा का तख्ता पलट करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अपने ही विभाग में लाखों का घोटाला किया है। आने वाले समय पर जिसका खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों दधोल भराड़ी और लदरोर सड़क का कार्य करवाने का श्रेय मंत्री अपने नाम ले रहे हैं जबकि यह सड़क कांग्रेस कार्यकाल में उन्होंने आरंभ करवाई थी। इसके अलावा भराड़ी में छात्राओं के लिए आईटीआई, गैस एजेंसी, पशु औषधालय जैसे बड़े-बड़े काम कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से जनसंपर्क किया और वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का उल्लेख किया।


उन्होंने कहा कि यही कारण है कि अब जनता का मोह सरकार से पूरी तरह भंग हो चुका है और जनता अब बस चुनाव का इंतजार कर रही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, पंचायत प्रधान मरहाना जगत सिंह, कांग्रेस पंचायत प्रधान जगदेव तथा कुलदीप, सुरजीत, कैप्टन कुलदीप, करतार ठाकुर, नरेश, अमर सिंह, धर्म सिंह, कुलदीप, होशियार सिंह और दुनीचंद उपस्थित थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad