मनाली के बाद अब हमीरपुर में फायरिंग, घर पर आधी रात को बरसाईं गोलियां, इलाके में दहशत
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के मनाली के बाद अब हमीरपुर जिले में फायरिंग हुई है. मंडी और हमीरपुर सीमा पर सटे जाहू में मुड़खर तुलसी गांव में आधी रात एक घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची. घर पर रात 12 बजे के करीब 5 राउंड फायरिंग की गई है. गोलियों के निशान घर के दीवार पर साफ देखे जा सकते हैं. रात को ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई है और मौके पर चली हुई गोलियों के खोल भी बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, गोलियों की आवाज होने से अचानक से पूरा गांव सहम गया. अनुज नाम के व्यक्ति के घर पर यह फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद जैसे ही अनुज अपने परिवार जनों के साथ बाहर निकले तो अंधेरा होने की वजह से वह गोली चलाने वालों को नहीं देख पाए. गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.