देव भूमि जनहित पार्टी मण्डल घुमारवीं दौरा,अध्यक्ष रुमित ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में रहे मौजूद
Type Here to Get Search Results !

देव भूमि जनहित पार्टी मण्डल घुमारवीं दौरा,अध्यक्ष रुमित ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में रहे मौजूद

Views

देव भूमि जनहित पार्टी मण्डल घुमारवीं दौरा ,रविवार को लड़यानी में एक सभा का आयोजन किया गया,जिसमे पार्टी अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे,लगभग सौ से अधिक लोगो व पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया । 

भराड़ी - कहलूर न्यूज़

बता दें रविवार को देव भूमि जनहित पार्टी मण्डल घुमारवीं दौरा, रुमित ठाकुर का घुमानी चौक पर स्वागत किया गया। उसके बाद भराड़ी (लड़यानी) तक रोड शो किया गया,और लड़यानी में एक सभा का आयोजन किया गया ,जिसमे पदाधिकारीयो दौरा मंच से 
मौजूद लोगों को सम्भोधित किया गया। रिटायर्ड टीचर दीनानाथ शर्मा ने लोगो को स्थानीय समस्याओ के बारे में अवगत करवाया,भराड़ी उपतहसील का मुद्दा भी दीनानाथ शर्मा ने उठाया उन्होंने मंच से घुमारवीं विधानसभा के अन्य मामले भी उठाए।

वही रुमित ठाकुर ने भराड़ी में लोगो का उनके इस कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया,उन्होंने कहा कि,62 लाख लोगों के हक की बात देव भूमि जनहित पार्टी कर रही है, उन्होंने कहा कि जनहित पार्टी स्वर्ण समाज को समर्पित पार्टी है। उन्होंने कहा कि कई लोगो दौरा कहा जाता है कि, देव भूमि पार्टी का अब नाम नही है उन्हें हम बता दें,की 
तूफान जब आना होता है,तो उससे पहले शांति रहती हैं, फिर जब तूफान आता है तो तबाही लाता है। उन्होंने कहा की हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जब लोगो के घरों में जा रहे हैं ,तो हर घर मे उनका गर्म जोशी से स्वागत किया जा रहा है। 


रुमित ठाकुर ने बताया कि देवभूमि पार्टी अगले महीने रिजस्टर होकर लोगो के बीच होगी। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ को केसरिया झंडा फहराने के लिए 6 महीने घर से निकले के लिए कहा,जिला बिलासपुर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ चार सीटे आती हैं,स्वर्ण समाज अगर एक हो जाए तो हम सभी सीटों को निकाल सकते है ।


इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र,ज़िला प्रवक्ता योगेश ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश,डॉ पंकज प्रदेश प्रवक्ता,शिवानी ठाकुर महिला विंग प्रेदश अध्यक्षा, अजय शर्माउप प्रधान गतवाड़ पंचायत व जिला महासचिव,जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ,मण्डल अध्यक्ष घुमारवीं विनय शर्मा,राहुल शर्मा, अनुज पटियाल, शेखर ,जगदेव शर्मा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी,राम कुमार बिलासपुर प्रभारी,कपिल जोशी आई टी टीम संयोजक,वार्ड मेम्बर गतवाड़ पँचायत शशि वाला,देवराज,सतीश सांख्यान,मनोहर लाल,हंसराज,राजेन्द्रपाल,सुरेश शर्मा, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad