पति की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई पत्नी, 13 दिन बाद ऐसे गले लगाई मौत
हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत चंबोह के चंबोह गांव की 24 वर्षीय महिला अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और पति के किरया करम होने के एक दिन बाद ही पति की मौत के सदमे में जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार पूजा (24) पत्नी स्वर्गीय कर्ण सिंह ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला के पति की 13 दिन पहले ही हृदयघात से मौत हो गई थी और सोमवार काे ही उसके किरया करम की रस्म हुई थी।
बताया जा रहा है कि महिला की शादी को करीब 5 साल हुए थे लेकिन उनकी कोई भी संतान नहीं थी। महिला अपने पीछे बूढ़े सास व ससुर को छोड़ गई है। इस बारे में थाना प्रभारी भोरंज सुरम सिंह धीमान का कहना है कि महिला के पति की कुछ दिन पहले ही मौत हुई थी और मंगलवार को उक्त महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मंगलवार को देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।