हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने बांटे चिकित्सा किट
घुमारवीं- क़हलूर न्यूज़
हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन टीम द्वारा सिविल अस्पताल घुमारवीं में कोरोना चिकित्सा किट अभियान के तहत मुफ्त चिकित्सा किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सक, महिला हेल्थ वर्कर्स, आशा वर्कर्स मौजूद रहे। मुख्यतिथि के रुप में बीएमओ घुमारवीं डॉ. अभिनीत शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. नवनीत गुलेरिया द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम आशा वर्कर्स के माध्यम से कोरोना चिकित्सा किट की सुविधा घुमारवीं क्षेत्र के हर घर परिवार तक पहुंचाएगी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब भी देशव्यापी संकट समाज में आएगा तो उस समय हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन का कार्यकर्ता सामाजिक उत्थान में सबसे पहले आगे आएगा। इस कार्यक्रम में घुमारवीं ब्लॉक के पांच सब सेंटर जिसमें बधाघाट, बाड़ी मझेड़वा, नसवाल, टकरेड़ा व घुमारवीं के सभी महिला हेल्थ वर्कर्स, आशा वर्कर्स व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इन सब सैंटरो को फाउंडेशन की टीम द्वारा हेल्थ किटें आबंटित की गई। जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व अन्य दवाइयां उपलब्ध हैं। अभीनीत शर्मा ने कहा कि हम हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. नवनीत गुलेरिया व उनकी टीम सराहनीय कार्य कर रहे हैं।