भराड़ी -गाँव लढ़यानी में केंद्रीय सिल्क बोर्ड व राज्य रेशम विभाग घुमारवीं द्वारा किया जागरूकता शिविर का आयोजन
भराड़ी - रजनीश धीमान
केंद्रीय सिल्क बोर्ड प्रभारी फयाज वेग व रेशम विकास अधिकारी घुमारवीं धर्म सिंह ने जागरुकता शिविर में रेशम पालन पर किया पालकों को जागरूक।गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ने विशेष रूप से की शिरकत।
केन्द्रीय रेशम बोर्ड घुमारवीं द्वारा लढ़याणी में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय रेशम बोर्ड घुमारवीं प्रभारी फयाज वेग ने रेशम पालन के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही केंद्रीय सिल्क बोर्ड किस प्रकार किट पालकों की मदद करता है इस बारे भी जानकारी दी साथ ही भूमि की गुणवत्ता के बारे जाचने बारे भी आये लोगों को जागरूक किया।इसके बाद रेशम विकास अधिकारी घुमारवीं धर्म सिंह द्वारा किसानों को रेशम पालन में प्रदेश सरकार व विभाग सहायता करता है इस बारे जानकारी दी साथ ही विभाग द्वारा रेशम पालन को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि एक नकदी फसल के रूप में लोग अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें।
उसके उपरांत अधिकारियों द्वारा रेशम कीट पालकों को जागरूक करते आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। उसके उपरांत उप प्रधान गतवाड़ पंचायत अजय शर्मा ने अपने संबोधन में आये अधिकारियों व ग्रामीणों का स्वागत व धन्यवाद किया साथ कि रेशम पालन से किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकती है उस पर विचार रखे उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोविड के चलते काफी लोग बेरोजगार हो चुके है व आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है अतः रेशम पालन को अपनाकर वो खुद को मजबूत कर सकते है व एक व्यवसाय के तौर पर रोजगार का मुख्य साधन भी बना सकते है।उसके बाद रेशम निरीक्षक दलीप सिंह द्वारा भी किट पालकों को प्रोत्साहित किया व ज्यादा से ज्यादा रेशम पालन व शहतूत की खेती में आये लोगो को बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।इस जागरूकता शिविर में फयाज वेग,धर्म सिंह, प्रवीण कुमार,बलवंत सिंह, बी डी मांडी,अंजना कुमारी ,कविता कुमारी सहित पचास के लगभग किसानों ने भाग लिया।