HP TET 2021 Results - APC ACADEMY घुमारवीं की शाविली ने प्रदेश में पाया पहला स्थान -कहलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

HP TET 2021 Results - APC ACADEMY घुमारवीं की शाविली ने प्रदेश में पाया पहला स्थान -कहलूर न्यूज़

Views

APC ACADEMY घुमारवीं की शाविली ने प्रदेश में पाया पहला स्थान

APC ACADEMY के 21 होनहार छात्रों ने उतीर्ण की परीक्षा
 
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़

 APC ACCADEMY घुमारवीं शिक्षा  के क्षेत्र में हर दिन नए आयाम स्थापित कर रहा है । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड   की अध्यापक पात्रता परीक्षा(टेट) नवंबर-2021 के परिणाम में  Apc के होनहार छात्रों ने अपनी चमक विखेरी है । APC ACCADEMY घुमारवीं के 21 छात्रों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा(टेट) नवंबर-2021 कि परीक्षा उतीर्ण की है । इन छात्रों में शाविली(140/150)  एक ऐसे छात्रा  हैं जिन्होंने  प्रदेश भर  में पहला  स्थान प्राप्त किया है  ।  

निधि ठाकुर मेडिकल 120, किरण गुप्ता आर्ट्स 105, प्रियंका मेडिकल 105, मनु शर्मा 104, सन्दीप शर्मा ,कांता देवी , कमलेश कुमारी , ज्योति , कोमल, शैलजा गुप्ता, अंकिता कुमारी , सुमन, शिवानी राना, रितेश कुमारी, दीपक चंद,  ईशा शर्मा , सुमन शर्मा , राहुल , वीना ने इस परीक्षा को उतीर्ण कर सबको गौरवान्वित किया है । संस्थान के मुख्य निदेशक पंकज ने बताया कि यह पहला मौका है कि बिलासपुर के किसी संस्थान से इतने अधिक छात्रों ने परीक्षा उतीर्ण की है  और  एक  छात्रा ने  हिमाचल  प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है ।  

उतीर्ण सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय  APC ACCADEMY घुमारवीं के अध्यापकों व अपने माता पिता को दिया है । पंकज  ने कहा कि संस्थान में अच्छी पढ़ाई के साथ विद्यार्थीओ को परीक्षाओं के संदर्भ में जानकारी व टिप्स दिए जाते हैं । इस मौके पर संस्थान के संरक्षक पंकज ने सभी  छात्रों  को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । । उन्होंने इसका श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत , अध्यापकों के कुशल नेतृत्व व अभिभावकों को दिया है । मुख्य प्रबंधक पंकज ने बताया कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा को उतीर्ण नहीं कर सके हैं उनके लिए  APC ACCADEMY बैच शुरू करेगा । इसमें प्रवेश प्राप्त कर विद्यार्थी  परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad