उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित- क़हलूर न्यूज़

Views
उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


बिलासपुर 9 नवम्बर:-क़हलूर न्यूज़

 जिला बिलासपुर में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्याें के क्रियान्वयन के लिए उचित दिशा निर्देश प्रदान करने तथा कार्यो की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में सप्ताहिक बैठक आयोजित की गई।


उन्होंने बताया कि पाठकों की सुविधा के लिए जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्वार के लिए 86 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है तथा घुमारवीं में निर्मित की जाने वाले पुस्तकालय के लिए भी राशि स्वीकृत कर दी गई है।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिलासपुर शहर में स्थापित शौचालयों की दशा सुधारी जाए ताकि हर वार्ड में शौचालय साफ व स्वच्छ हालत में रहे और लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त जो शौचालय खस्ता हालत में है उन्हें तोड़ा जाएगा ताकि वहां अन्य सम्भावनाओं पर विचार किया जा सके।


उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए भगेड़ चैक पर लगभग 7.50 लाख रुपये की लागत से रेन सैलटर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भगेड़ चैक पर काॅमन सर्विस संैटर का निर्माण भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि व्यास गुफा को श्रद्वालुओं और पर्यटकों के लिए विकसित किया जा रहा है और साथ ही गोविंद सागर झील में यात्रियों की सुविधा के लिए घाटों की मुरम्मत भी की जा रही है।


सडकांे के किनारे अवैध निमार्ण करने पर होगी उचित कार्यवाही
उन्होने कहा कि सडकों के किनारे वेतरतीव खोखो या भवनो के अवैध निर्माण होने की वजह से आय दिन दुर्घटनाए होती रहती है और राहगीरों को भी भारी असुविधा का सामना करना पडता है। उन्होंने कहा कि भगेड़ चैक, घाघस पुल और सलापड पुल के साथ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध खोखेे का निर्मित किये गये थे। उन्हे माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त एनएच के किनारे जहां भी सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है उन सभी जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इन सड़कांे और पुलो के किनारे कोई भी अवैध निमार्ण न हो। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि जिन्होंने भी सडकों और पुलों के किनारे अवैध निर्माण किया है या तो वह खुद ही हटा दे अन्यथा उनके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक में यह रहे मौजूद-

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, जिला योजना अधिकरी मुक्ता ठाकुर, परियोजना अधिकारी ग्रामीण अभिकरण राजेन्द्र गौतम, राजस्व अधिकरी देवी राम, अधिशाषी अभियन्ता राजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर हरि सिंह यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वर्चुअल माध्यम से एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, एसडीएम झण्डुता नरेश वर्मा सहित सभी राजस्व अधिकारी भी शामिल रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad