भराड़ी - कारों में टक्कर , चालक और महिला घायल, देखें वीडियो
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - कारों में टक्कर , चालक और महिला घायल, देखें वीडियो

Views



भराड़ी - कारों में टक्कर , चालक और महिला घायल, 

दधोल चौक पर हादसा , घायल महिला आईजीएमसी रेफर


भराड़ी थाना के तहत शिमला - हमीरपुर नेशनल हाईवे -103 पर दधोल चौक पर सोमवार शाम दो कारों में आमने - सामने टक्कर हो गई । इसमें कार चालक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को स्थानीय लोगों ने घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया ।


 जहां से उन्हें बिलासपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है । वहां से महिला को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है । मिली जानकारी अनुसार एक कार घुमारवीं से डंगार की तरफ जा रही थी ।



 दधोल चौक पर एक अन्य कार से टक्कर हो गई । कार सवार बलोटा गांव की 45 वर्षीय अंजना और 55 वर्षीय ज्ञान चंद गंभीर रूप से घायल गए । डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है कार चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है ।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad