फोटो-कोविड सेंटर पहुंचे महेंद्र धर्माणी व राजेश शामा कुन्दन रत्तन राकेश पिंकू ।
घुमारवीं
घुमारवीं की अग्रणी समाज सेवी संस्था कोरोना महामारी में अपना अहम योगदान दे रही है। घुमारवीं कोविड सेंटर में दाखिल कोरोना संक्रमण से लड़ रहे मरीजो को हर रोज शाम 3 बजे आयुष काढ़ा बनाकर दे रही है। शुक्रवार को संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी भी घुमारवीं पहुंचे तथा कोविड सेंटर पहुंचकर इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों को संस्था के माध्यम से काढ़ा पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस महामारी के दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया था कि सभी कोरोना मरीजों को काढ़ा दिया जाए।
संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश शामा हर रोज अपने घर में आयुष काढ़ा बनाते है और कुन्दन रत्तन अस्पताल में कोरोना मरीजों तक काढ़े को पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि 11 मई से घुमारवीं कोविड वार्ड में जितने भी मरीज उपस्तिथ दाखिल होते हैं उन सभी जानकारी ले कर हर रोज आयुष काढ़ा बनाकर अस्पताल में पहुचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर किसी भी कोरोना के मरीज को कोई और मदद की जरूरत होगी तो वो भी पूरी की जाएगी।
वहीं बीएमओ घुमारवीं अभिनीत शर्मा ने कहा कि संस्कार संस्था पिछले हफ्ते से हर रोज मरीजों को 3 बजे आयुष काढा दे रही है। इस मौके पर राजेश शामा, राकेश कुमार, कुंदन रत्न आदि मौजूद रहे।
YouTube TV mp3 juice Streamer is a live music channel where you can stream video, videos, and music from the comfort of your own home.